पाकिस्तानी सेना के खिलाफ खैबर पख्तूनवा में निकाला गया मार्च, भारी संख्या में शामिल हुए लोग
वाना। दक्षिणी वजीरिस्तान के वाना में रविवार को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ पश्तून एकता मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मार्च में प्रदर्शनकारियों द्वारा आतंकी समूहों के फिर से उभरने की निंदा की गई।
पश्तून मार्च, फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्रायबल एरिया (Pashtuns from the Federally Administered Tribal Areas- FATA) के युवा पश्तूनों के नेतृत्व में एक विरोध आंदोलन है। ये लोग लंबे समय से सैन्य अभियानों, आंतरिक विस्थापन, जातीय रूढ़ियों और सुरक्षा बलों द्वारा अपहरण की घटनाओं का सामना कर रहे हैं। इसके विरोध में ये लोग सेना के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं।
पश्तून तहफुज मूवमेंट की कार्यकर्ता नरगिस अफशीन खत्तक ने ट्वीट करके कहा, “वाना दक्षिण वजीरिस्तान में पीटीएम की सफलतापूर्वक मीटिंग के लिए बधाई। लोगों के संघर्ष और जज्बे को लाल सलाम। पश्तून लॉन्ग मार्च 2 वाना, लॉन्ग लाइव प्रतिरोध।” इस मार्च का आयोजन पश्तून तहफुज मूवमेंट द्वारा किया गया था जो एक राजनीतिक पार्टी है। यह क्षेत्र में सैन्य अपराधों को उजागर करता है और ऐसे मुद्दों को सामने लाता है, जिनमें फर्जी मुठभेड़ों समेत स्थानीय लोगों को पीड़ित करना शामिल है।
बता दें कि यहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हालांकि, इस आयोजन को लेकर पाकिस्तानी मीडिया काफी मुस्तैद है। इस दौरान # PashtunLongMarch2Wana भी पाकिस्तानी ट्वीटर पर काफी ट्रेंड कर रहा था। उत्तरी वजीरिस्तान से नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर ने कहा, “धन्यवाद वाना। # पश्तूनलॉन्गमार्च 2 वाना।”
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.