बसपा सुप्रीमो मायावती ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
लखनऊः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज 17 सितंबर को उनके 70वें जन्मदिन पर बसपा प्रमुख मायावती ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 70वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के बधाई संदेश का ट्वीट किया और कहा कि भारत के कर्मठ, ईमानदार व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेद्र दामोदरदार मोदी जी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें। दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।
बता दें कि मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जो 14 सितम्बर से शुरू हुआ है और 21 सितम्बर तक चलेगा ।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213