नकली IPS बन लोगों को धमकाने वाला प्रिंसिपल आयुष गिरफ्तार
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजय नगर इलाके के एक होटल से एक नकली आईं पी एस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली आईपीएम अधिकारी को उस समय पकड़ा जब वह बिल के पैसे नहीं देने के साथ ही होटल के स्टाफ को डरा धमका रहा था। बताया जा रहा है कि इस नकली अधिकारी के खिलाफ कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, थाना विजयनगर के अंतर्गत आने वाले एक होटल में आयुष शर्मा नामक एक व्यक्ति जो तकरीबन इलाके के एक ही होटल में तीन से चार रोज से रुक कर आराम करता रहा और होटल के ही खाने पर अपनी जिंदगी गुजार रहा था। लेकिन होटल संचालक द्वारा जब आयुष से रुपए की मांग की गई तो उसने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए उनको धमकाना शुरू किया। होटल के अधिकारियों और कर्मचारियों को जब आयुष पर शंका हुई तो उन्होंने तुरंत ही विजय नगर थाने पर इस आईपीएस अधिकारी की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले अधिकारी की व्हाट्सएप डीपी चेक की तो दंग रह गए। दरअसल आयुष ने अपनी सोशल मीडिया की साइट व्हाट्सएप पर आईपीएस लिख कर खुद का एक फोटो लगा रखा था।
होटल संचालक की शिकायत यह रही कि रुपए मांगने पर उसने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की धमकी देना शुरू कि फिलहाल आईपीएस अधिकारी को विजय नगर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है और इंदौर में रहते हुए और किस-किस जगह पर किन-किन लोगों को अपनी नकली आईपीएस अधिकारी होने के नाते धमकाया है इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है। विजय नगर थाना में पकड़े गए नकली आईं पी एस के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के दो थानों में कई संगीन मामलों में आरोपी लिप्त है ओर आयुष पर 376 की कायमी भी पूर्व में की जा चुकी है। पुलिस विजय नगर की माने तो आरोपी से कई राज ओर फास होने की उम्मीद है फिलहाल पुलिस आरोपी के मोबाइल ओर मिले अन्य दस्तावेजों की जानकारी निकलने में लगी है। पकड़े गए आरोपी को लेकर ये बात भी सामने आई के फरारी कटनें के लिए इंदौर कि होटल में आयुष रुका था।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213