एक्सप्रेस-वे पर हादसा, डबल डेकर बस पलटने से एक की मौत, 25 से ज्यादा यात्री घायल
उन्नाव। आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस गुरुवार की सुबह एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 25 से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं। पुलिस ने गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात सामान्य कराया।
आगरा से करीब 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस लखनऊ जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब सात बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-246 स्थित गढ़ा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में बस सवार गोरखपुर के ककरहिया बखेरा निवासी जोगी की मौके पर मौत हो गई जबकि, 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन से बस को एक्सप्रेस-वे से हटाकर किनारे कराया और यातायात सुचारु कराया। इस दौरान करीब एक घंटा तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा।
ये हुए घायल : बस हादसे में निखलेश निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर फैजाबाद, मनोज सोनी (30) निवासी रमवापुर थाना दुबौलिया बाजार बस्ती, रंजीत सिंह (30) निवासी बख्शी का तालाब लखनऊ, अर्जुन यादव (25) निवासी परणाम थाना नेफ्टी बाजार गोरखपुर, परमेश कुमार (27) निवासी अलीगंज लखनऊ, सानू वर्मा (31) अमीनाबाद लखनऊ आदि गंभीर घायल हुए हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213