काम्या पंजाबी ने पूछा-अब तो जस्टिस फॉर कंगना, रवि किशन हो गया! सुशांत कहां है?
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कई एंगल सामने आ गए हैं। अब एक्टर की मौत के कारणों से ज्यादा अन्य मुद्दों पर ज्यादा चर्चा हो रही है। कई लोगों का मानना है कि ऐसे में सुशांत सिंह को न्याय दिलवाने का अभियान अब गायब हो रहा है और लोग अन्य मुद्दों पर ज्यादा बात कर रहे हैं। दरअसल, सुशांत की मौत के बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनोट विवाद भी लगातार खबरों में है और अब कई स्टार्स अलग-अलग वजहों से खबरों में हैं।
इस बीच, एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मुहिम को लेकर कहा है कि वो मुहिम अब गायब हो गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘यह सबकुछ जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत से शुरू हुआ था और फिर यह जस्टिस फॉर कंगना… अब जस्टिस फॉर रविकिशन हो गया है। कल कोई और होगा, परसो कोई और फिर कोई और… इन सबमें सुशांत कहां हैं? किसने करण जौहर के साथ झगड़ा किया, किसने ये ड्रग्स वगैरह किया और किसे वाई सिक्योरिटी मिल रही है, इन सब में सुशांत सिंह राजपूत कहां है? सोचो, सोचो।
बता दें कि कुछ दिनों से काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर ट्वीट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में जया बच्चन की स्पीच का समर्थन किया है और कंगना रनोट के बयानों पर आपत्ति दर्ज की है। एक्ट्रेस ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए लिखा था- ‘टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि सुशांत हममें से ही एक था और हम यह जानने के हकदार हैं कि आखिर 14 जून को क्या हुआ था। मेरा पक्ष स्पष्ट है। फिल्म इंडस्ट्री और यहां के लोगों को गाली देना मेरे लिए गलत है। लोगों का ध्यान पूरी तरह भटक रहा है और मैं इस सर्कस का हिस्सा नहीं बनने वाली। आपको ढेर सारा प्यार जया जी।’
इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई ट्वीट किए हैं और बेबाकी से अपनी राय रखी है। साथ ही एक्ट्रेस यूजर्स को भी करारा जवाब दे रही हैं, जो उनके खिलाफ बात कर रहे हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.