मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पौत्र के तलाक मामले में हाई कोर्ट ने रिकॉर्ड किया तलब
जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पौत्र अभिनेता अरुणोदय सिंह की कनाडाई पत्नी ली एल्टन की अपील पर भोपाल की फैमिली कोर्ट का रिकॉर्ड तलब किया है। मामला अरुणोदय सिंह द्वारा एकतरफा तलाक देने के फैसले को एल्टन द्वारा चुनौती देने से संबंधित है। प्रशासनिक न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस बीके श्रीवास्तव की युगलपीठ ने अरुुणोदय सिंह को पूर्व में जारी नोटिस का जवाब पेश करने का भी निर्देश दिया है। अगली सुनवाई छह अक्टूबर को होगी।
पति अरुणोदय ने पत्नी एल्टन के खिलाफ तलाक की एकतरफा डिक्री हासिल की
सोमवार को अपीलकर्ता ली एल्टन की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये दलील दी कि उनकी पक्षकार को कोई जानकारी ही नहीं मिली और उनके पति अरुणोदय ने उनके खिलाफ तलाक की एकतरफा डिक्री हासिल कर ली। लिहाजा, भोपाल फैमिली कोर्ट के उक्त आदेश को अपील के जरिये चुनौती देकर निरस्त करने की मांग की गई है।
कनाडाई पत्नी एल्टन का विवाह 2016 में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बेटे अरुणोदय से हुआ था
न्यूफाउंडलैंड, कनाडा निवासी डगलस एल्टन की पुत्री ली एनी एल्टन का विवाह विशेष विवाह अधिनियम के तहत दिसंबर 2016 में भोपाल में पंजीकृत हुआ था। अरुणोदय सिंह, मप्र विस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बेटे हैं। विवाह के बाद वे मुंबई के खार स्थित फ्लैट में रहने लगे। यहां कई बार अरुणोदय से एल्टन की झड़प हुई, लेकिन ये इतनी गंभीर नहीं थी कि तलाक हो जाए। इसके बाद अरुणोदय ने अचानक 2019 के बीच में मुंबई आना-जाना बंद कर दिया और 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में अपीलकर्ता ली एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया। इसकी जानकारी तक उसे नहीं मिली।
पत्नी एल्टन ने भी पति के खिलाफ भरणपोषण का केस मुंबई में दायर कर दिया
ली ने भी अपने पति के खिलाफ भरणपोषण व वैवाहिक संबंधों की पुनर्स्थापना के केस मुंबई में दायर कर दिए। ली को जब तलाक के केस की जानकारी लगी तो उसने इस केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बावजूद 18 दिसंबर 2016 को अपीलकर्ता ली एल्टन की गैर मौजूदगी व उसे जानकारी दिए बिना फैमिली कोर्ट ने तलाक की एकतरफा डिक्री सिर्फ छह माह के भीतर पारित कर दी।
पहले लिव-इन रिलेशन में रहे थे
कनाडा मूल के गोवा के सबसे बड़े कैफे कारोबारी डगलस एल्टन की बेटी ली एल्टन से पहचान होने के बाद अरुणोदय सिंह कुछ समय तक उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहे। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2016 में विवाह कर लिया था।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.