Sushant Singh Rajput और विकास दुबे केस पर फिल्म बनाने की होड़, ये मूवी नेम हो रहे हैं रजिस्टर
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में तीन जांच एजेंसी जांच कर रही हैं और इस पूरे केस में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। इनमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे अहम है। हर रोज सुशांत के केस में नए मोड़ आ रहे हैं और इसकी अलग अलग एंगल से जांच की जा रही है। इसी बीच, फिल्म मेकर्स को ये केस पर्दे पर दिखाए जाने वाली कहानी लग रही है और मेकर्स ने ऐलान भी कर दिया है कि वो सुशांत केस को पर्दे पर दिखाने वाले हैं।
वैसे बॉलीवुड में कई बार हाई प्रोफाइल केस पर फिल्में बनी हैं, जो बताती है कि फिल्ममेकर्स मर्डर मिस्ट्री को छोड़ते नहीं है और उसे एक अच्छी स्क्रिप्ट में तब्दील कर देते हैं। ऐसा ही कुछ अब फिर हो रहा है, जब फिल्म मेकर्स सुशांत सिंह राजपूत और हाल ही में यूपी में एनकाउंटर में मारे गए बदमाश विकास दुबे पर फिल्म बनाने की मांग लगातार बढ़ रही है। कई मेकर्स इन दोनों केस पर फिल्म बनाने का प्लान बना रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अभी भले ही सुशांत के केस की जांच चल रही है, लेकिन फिल्म मेकर्स ने टाइटल रजिस्टर करवाना शुरू कर दिए हैं। वहीं, इंडियन मोशन पिक्टर्स एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार, इन दो केस के लिए कई टाइटल रजिस्टर भी करवा लिए गए हैं। अभी तक सुशांत सिंह केस को लेकर आईएमपीपीए के पास अप्रूवल के लिए आए टाइटल में ‘सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी’, ‘सुशांत’, ‘राजपूत: द ट्रूथ विंस’ और ‘द अनसॉल्व्ड मिस्ट्री’ जैसे नाम शामिल हैं।
अभी तक तीन फिल्मों का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘शशांक’ और ‘सुसाइड या मर्डर’ आदि शामिल है। वहीं, विकास दुबे केस को लेकर भी कई टाइटल रजिस्टर करवाए जा रहे हैं, जिसमें ‘कानपुर का विकास दुवेत’, ‘मारा गया विकास दुबे’, ‘मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला’, ‘मोस्ट वांटेड विकास दुबे’, ‘विकास दुबे’ और ‘बाहुबली विकास दुबे’ आदि नाम शामिल है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.