इंदौर में नहीं थम रहे हत्या के मामले, 9 साल की बच्ची की पत्थरों से सिर कुचल कर निर्मम हत्या
इंदौर: इंदौर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर में पांचवी कक्षा की बच्ची की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। बच्ची की हत्या के बाद उसे स्किम नंबर 114 में खाली पड़े मैदान में फेंक दिया गया। जिसके बाद लसूड़िया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया। सनसनी फैलने के बाद जहां इलाके में चारों तरफ आम जनता का हुजूम दिखाई दिया। तो वहीं मौके पर एडिशनल एसपी और 2 थानों का अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचा।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के स्किम नम्बर 114 में खाली पड़े मैदान की है। जहां मध्यम वर्गीय परिवार की दस साल की पांचवी कक्षा में पड़ने वाली नाबालिग बच्ची घर के बाहर खेलते-खलते गायब हो गई थी। परिजनों के मुताबिक बच्ची घर के बाहर लगे पेड़ से फूल तोड़ने का बोलकर घर से गई थी, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही दो लड़के बच्ची को मारते हुए मैदान की तरफ ले गए थे। जिसके बाद मैदान में लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस बताया कि नाबालिग बच्ची की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आरोपीओं की तलाश में जुट गई
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.