राष्ट्रपति कोविंद ने किया शिक्षकों को सम्मानित, शिक्षा मंत्री ने कहा- गुरु शिष्य परंपरा हमारी पहचान
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर वर्चुअल सेरेमनी के जरिए राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘गुरु शिष्य परंपरा हमारी पहचान का प्रमुख हिस्सा है। बड़े से बड़े पद पर भी अधिकारी अपने शिक्षक के चरणों की वंदन करता है। एक शिष्य गुरु से अलग नहीं हो सकता है। हर सफल शिष्य के पीछे एक गुरू है।’
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘अच्छे भवन, महंगे उपकरण या सुविधाओं से स्कूल नहीं बनता बल्कि एक अच्छे स्कूल को बनाने में शिक्षकों की निष्ठा और समर्पण ही निर्णायक सिद्ध होते हैं।’ शिक्षकों को सच्चा राष्ट्र निर्माता बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि प्रबुद्ध नागरिकों का विकास करने के लिए चरित्र-निर्माण की नींव हमारे बेटे-बेटियों में डालने वाले ये शिक्षक ही हैं।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा, ‘मैं राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आज सभी शिक्षकों की प्रतिबद्धता, समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के प्रति हम अपना आभार व्यक्त करते हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ’47 विजेताओं में से 18 महिला शिक्षक हैं।’ इस मौके पर राष्ट्रपति ने शिक्षकों को संबोधित किया और कहा,’कोविड-19 के कारण स्कूलों और कॉलेजों को या तो बंद कर दिया गया है या फिर ये कोविड-19 की वजह से प्रभावित हैं। इस हालात में डिजिटल टेक्नोलॉजी अहम भूमिका निभा रही है। यह महत्वपूर्ण है कि आप सब शिक्षक डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर हमारी कुशलता को अपग्रेट करें ताकि ऑनलाइन शिक्षण अधिक प्रभावी हो।’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने के साधन ग्रामीण, आदिवासी और दूरदराज के क्षेत्रों में भी हर वर्ग के हमारे बेटे-बेटियों को प्राप्त हो सकें।’ उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को अभिभावकों के साथ भागीदारी करनी होगी ताकि वे बच्चों के साथ इस प्रक्रिया में सहयोगी बनें और उन्हें रुचि के साथ सीखने के लिए प्रेरित करें।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.