कुलदेवता को खुश करने के लिए पति ने रेत दिया पत्नी का गला, बेटे के सामने ही दिया घटना को अंजाम
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बसौडा़ में अंधविश्वास के चलते एक पति बृजेश केवट ने अपनी पत्नी बिट्टी देवी की गला काट कर हत्या कर दी। असल में यह पूरा मामला अपने कुल देवता को प्रसन्न करने के चक्कर में हुआ है लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है इस पूरी वारदात का चश्मदीद गवाह और कोई नहीं बल्कि उसका खुद का बेटा है।
बेटे की मानें तो माता-पिता घर में कुल देवता की पूजा कर रहे थे और उसके बाद सभी लोग सो गए। लेकिन रात में जैसे ही शोर शराबा सुना तो लड़का बाहर निकला और वह माता-पिता के कमरे में गया जहां उसने माता-पिता को झगड़ते देखा। इस झगड़े में बीच बचाव करने का बेटे ने प्रयास भी किया तो पिता ने बेटे से कहा कि तुम हट जाओ नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। बेटे ने बताया कि जब उसने मां के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह हड़बड़ा कर उठा। उसने देखा की मम्मी को पापा ने मार दिया है। इसके बाद पिता ने बेटे से कहा कि तुम भाग जाओ नहीं तुमको भी मार देंगे फिर बेटा भाग गया, और रोने लगा। जब वह बाहर जाकर चिल्लाने लगा तो आस पास के पड़ोसी उसके घर आए। सभी लोग बाहर आए पुलिस वालों को फोन किया।
पुलिस पूछताछ में बेटे ने बताया कि हमारे घर में बकरे की हो ती थी जब मैं बाहर निकला तो अंदर से दरवाजा बंद कर दिया गया। बेटे ने यह भी बताया कि पिता ने हत्या करने के बाद मां के शव और उसकी गर्दन को मिट्टी के नीचे दबा भी दिया था। जैसे ही इस जघन्य हत्याकांड की खबर पुलिस के पास पहुंची पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की गई। पुलिस खुद भी यह मानती है कि यह पूरा जघन्य हत्याकांड अंधविश्वास के चलते हुआ है। इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में बेजुबान जानवरों के साथ-साथ नरबलि की खबरें आती रही हैं। लेकिन यहां मध्य प्रदेश में अपनी ही पत्नी की नरबलि देने के बाद एक बार फिर अंधविश्वास की खबरों को बल मिला है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.