पाकिस्तानी कोच Misbah ul Haq को उम्मीद इंग्लैंड की टीम करेगी जवाबी पाकिस्तानी दौरा
कराची। इंग्लैंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 सीरीज खेलने के लिए मौजूद है। टेस्ट और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में खेलने के लिए दौरे पर पहुंची टीम को उम्मीद है कि मेजबान इंग्लैंड भी उनके यहां दौरे पर आएगी। पाकिस्तान की टीम के मुख्य कोच को इस बात का भरोसा दिलाया है उनकी टीम के लिए दौरे पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगर पाकिस्तान का जवाबी दौरा करती है तो यह अच्छा होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जो इंग्लैंड ने जीती थी। मिस्बाह ने कहा कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में खेले थे। इसके बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और एमसीसी की टीमें आई। इससे पहले विश्व एकादश और वेस्टइंडीज टीमें आई थी।
टेस्ट सीरीज में हारा पाकिस्तान
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। बारिश ने दूसरा और तीसरा मैच खराब कर दिया वर्ना सीरीज का नतीजा पाकिस्तान के लिए और भी डरावना हो सकता था।
साउथैम्पटन के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने पहली पारी में 583 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पूरी टीम महज 273 रन पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। बारिश ने मैच बचा लिया और पाकिस्तान की शर्मनाक हार टल गई। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ करना पड़ा था।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.