लखनऊ में ओवरटेक करने में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भिड़ंत, छह लोगों की मौत-आठ घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। ओवरटेक के चक्कर में उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि अब तक छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है, जिसमें एक बस का ड्राइवर व एक महिला भी शामिल है। वहीं, करीब आठ लोगों के घायल हो गए हैं। सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। कई की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे में दोनों बसों के चालक व कंडक्टर घायलावस्था में ट्रामा भेजे गए हैं।
बसों के उड़े परखचे, 500 मीटर के दायरे में फैले
दरअसल, हादसा सुबह करीब 6 बजे हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ। लखनऊ से रोड वेज बस हरदोई की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते मे हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली। यह बस हरदोई की तरफ से सामने से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। आमने-सामने टक्कर से बसों के परखचे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि बसों के परखच्चे करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गए। हादसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी चपेट आ गए। टक्कर के बाद बसे व ट्रक आपस मे फंस गए। राहगीरो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों व मृतको को बाहर निकाला। करीब 3 घंटे बचाव कार्य चला। पुलिस ने मृतको को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। मौके पर जेसीपी नवीन अरोरा व डीसीपी साउथ राइस अख्तर, सुरेश चन्रद रावत पहुंचे।
प्रबंध निदेशक परिवहन निगम ने इस दुर्घटना की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मुख्यालय से सुनील प्रसाद, आर ऐन वर्मा और एमआर लखनऊ श्रीबोस की संयुक्त समिति दुर्घटना स्थल के लिए रवाना की गई है। इस सभी को अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में प्रस्तुत कर होगी।
क्या कहती है पुलिस ?
डीसीपी साउथ के मुताबिक, हादसे में सुबह 10 बजे तक 4 लोग की मौत की सूचना की पुष्टि हुई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की। वहीं मौके पर कैसर बाग बस डिपो के एआरएम गौरव वर्मा भी पहुंचे। गौरव वर्मा ने बताया कि मृतको में बसों के दोनों चालक भी शामिल है। वहीं ट्रक चालक हादसे में सुरक्षित बच गया ।
हादसे से करीब 3 घंटे हरदोई रोड का यातायात रहा बाधित
हादसे के बाद बसे व ट्रक आपस मे फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य मे जुट गई। बसों को अलग करने व फंसे लोगों के बचाव कार्य में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिससे करीब तीन घंटे तक हरदोई रोड का यातायात बाधित रहा।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.