शालिनी यादव से फिजा बनी युवती, बजरंग दल ने कहा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं
कानपुर: उत्तर प्रदेश में शालिनी यादव से फिजा बनी युवती मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर महानगर में इस मामले को लेकर भारी हंगाम किया। साथ ही उन्होंने इसे लव जिहाद बताया है। कार्यकतओं का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो नहीं तो उग्रआन्दोल करने के लिए बजरंग दल बाध्य होगा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को देख किदवई नगर थाना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस जब तक फैसल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फैसल जैसे लड़के लगातार हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं जिसे बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
बता दें कि बीते 29 जून को बाजार जाने के बहाने घर से निकली शालिनी पहले लखनऊ पहुंची और वहां से सीधे गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई शालिनी ने फैसल से गाजियाबाद में पहले निकाह किया और फिर कोर्ट से रजिस्टर्ड मैरिज भी की। शालिनी ने जो वीडियो वायरल किया है, उसके अनुसार उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम को कुबूल किया और निकाह किया। 22 साल की शालिनी लगभग 6 साल से प्रेम संबंधों में थी। इस बात की पुष्टि भी उसने वायरल वीडियो में की है।
गौरतलब है कि लड़की के पिता पुलिस के साथ में दिल्ली पहुंचे थे जहां पूरी रात बेटी और बाप आमने-सामने बैठे रहे। इस दौरान पिता ने बेटी पर वापस चलने के लिए काफी दबाव बनाएं, लेकिन उसने वापस न आने की कसम खाली थी। उसने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से यह शादी कर चुकी है। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और पिता दोनों ही कानपुर वापस लौट आए। युवती ने अपने ही भाई पर धमकी देने का आरोप लगाया और सुरक्षा की मांग भी की जिसका उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है तब से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213