बुराड़ी जैसा कांड : एक ही परिवार के 5 लोगों ने लगाई फांसी, बच्चे समेत 4 की मौत
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ में दिल्ली के बुराड़ी जैसा कांड सामने आया है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सभी के शव घर में कमरे की छत से लटके मिले हैं। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने इतना खौपनाक कदम क्यों उठाया कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना खरगापुर के गंज मोहल्ला की है जहां पति पत्नी, पुत्र बहू और पोता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पुरुषों के साथ दो महिलाएं और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जांच और कार्यवाही में जुट गई है।
मृतकों में धर्मदास सोनी(62), पूना सोनी(55) , मनोहर सोनी(27) सोनम सोनी(25) सानिध्य सोनी(4) शामिल है। बताया जा रहा है कि घर का मुखिया पशु अस्पताल से रिटायर्ड विटनरी हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 2018 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जब बुराड़ी स्थित एक घर में 11 लोग फांसी के फंदे पर झूलते मिले थे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213