पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में नहीं कोई सुधार, अभी भी वेंटीलेटर सपोर्ट पर
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल के अनुसार रविवार को भी वह कोमा में और वेंटिलेटर समर्थन पर बने हुए हैं।
अस्पताल के अपडेट में कहा गया है कि आज सुबह प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं आया है। वह अब भी कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके महत्वपूर्ण मापदंड स्थिर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 10 अगस्त को सेना अस्पताल (आर एंड आर) में ब्रेन में क्लॉट के लिए सर्जरी की गई
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213