बांग्लादेश ब्लॉगर मर्डर: 9 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ढाका। सेक्युलर ऑनलाइन ब्लॉगर और एक्टिविस्ट नाजीमुद्दीन समद (Nazimuddin Samad) की हज्या मामले में प्रतिबंधित आतंकी गुट अंसार-अल-इस्लाम (Ansar-al-Islam) के आतंकियों के खिलाफ ढाका में कार्रवाई की गई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस की काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल (Counter Terrorism and Transnational Crime, CTTC) यूनिट ने 9 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। इसके अलावा बर्खास्त सेना अधिकारी सैयद जियाउल हक ( Syed Ziaul Haque) पर भी कार्रवाई हुई है। ब्लॉगर समद जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में कानून का विद्यार्थी था। 2016 के अप्रैल माह में इसकी हत्या कर दी गई जब वह क्लास के बाद वापस हॉस्टल जा रहा था। लक्ष्मीबाजार में पांच आतंकियों ने समद पर चॉपर से हमला किया और हत्या कर दी। आतंकियों ने अपने इस जुर्म को कोर्ट के सामने कबूल किया। पुलिस ने यह जानकारी आइएएनएस को दी।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.