सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची CBI टीम, क्राइम सीन करेगी रीक्रियेट
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था। सीबीआई की टीम अहम दस्तावेजों को इकट्ठा करेगी और मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी।
इस बीच, बीएमसी ने कहा है कि सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने जांच अधिकारियों को क्वारंटाइन के नियमों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था। इसलिए उन्हें इससे छूट दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीएमसी ने आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया था। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वाडेट्टिवार ने कहा है कि सीबीआइ के अधिकारी मुंबई में ठहरेंगे और कई लोगों से मिलेंगे। इसलिए एहतियाती उपाय उठाते हुए उनकी कोविड-19 जांच की जानी चाहिए।
इससे पहले मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में भाग लिया। देशमुख ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआइ को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी।
जांच से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपे पुलिस
19 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने पटना में दर्ज एफआइआर को सही ठहराते हुए केंद्रीय एजेंसी को जांच के लिए कहा था। न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश करने में सक्षम है। अदालत ने मुंबई पुलिस से अब तक एकत्रित सभी सुबूत भी सीबीआइ को सौंप देने के लिए कहा था।
ईडी ने रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में फिल्म निर्माता रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार, उनका बयान सुशांत के साथ फिल्म निर्देशित करने की उनकी कथित योजनाओं और आगामी परियोजना से जुड़े वित्तीय मामलों के संबंध में दर्ज किया गया। इससे पहले जाफरी से मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी। ईडी ने इस मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों का बयान दर्ज किया है।
सीबीआइ ने विशेष अदालत में सौंपी प्राथमिकी की कॉपी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआइ ने आरोपितों के खिलाफ ट्रायल चलाने के लिए प्राथमिकी की छायाप्रति डाक से सीबीआइ की विशेष अदालत में भेज दी है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, अदालत को यह प्रति प्राप्त भी हो गई है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.