रिटायरमेंट से बाद IPL में कैसा है MS Dhohi का भविष्य, CSK के सीईओ ने बताया
नई दिल्ली। MS Dhoni अपने फैसलों की वजह से ही अपने क्रिकेट करियर में इतने सफल रहे। एम एस की ये खासियत रही कि वो कभी भी फैसला लेने में कोताही नहीं बरतते थे और सही वक्त पर सही फैसला ही उनकी सफलता का मूलमंत्र रहा। मैदान के अंदर की बात करें या फिर बाहर की उन्होंने अपने हर फैसले से हमेशा ही सबको चौंकाया। बात उनकी शादी की हो या फिर कप्तानी छोड़ने से लेकर रिटारयमेंट लेने तक की, माही ने सारे फैसले अचानक ही किए। 39 साल के सबसे सफल कप्तान ने 15 अगस्त 2020 के दिन अपने 16 साल पुराने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया।
माही अब ब्लू नहीं बल्कि पीली जर्सी में आइपीएल में नजर आएंगे, लेकिन कब तक ये साफ नहीं है पर सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उनके आइपीएल भविष्य के बारे में बताया। उन्होंने धौनी के संन्यास के बाद उनसे आइपीएल भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। वो सीएसके के लिए खेल रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो जब तक चाहें हमारे लिए खेल सकते हैं। सच तो ये है कि हम उन्हें साल 2021 आइपीएल के बाद भी एक खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला धौनी का था और जब वो इस तरह से फैसले करते हैं तो हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं। हालांकि, हम निश्चित तौर से हम ये आशा करते हैं कि वो सीएसके को छोड़ने का फैसला इस तरह से नहीं करेंगे। विश्वनाथन ने आगे कहा कि धौनी का ये फैसला हमें चकित कर गया, लेकिन उन्होंने कोई भी भावना नहीं दिखाई। भारतीय क्रिकेट टीम और सीएसके को धौनी की कप्तानी में इतनी सफलता मिली क्योंकि उनके विचारों में स्पष्टता थी। शनिवार को भी धौनी के निर्णय में मैं वहीं स्पष्टता देख सकता था।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.