सीतापुर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपित गिरफ्तार
सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षीय किशोरी शनिवार की देर रात 11 बजे लघुशंका के लिए घर के बाहर गई थी। वहां घात लगाए गांव के तीन हम उम्र किशोरों ने बालिका को दबोच लिया और उसका मुंह दबाकर गांव के बाहर ले गए। वहां सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका को घर न बताने की धमकी देते हुए दरवाजे पर छोड़ गए। बालिका ने परिवार जन को आपबीती बताई तो सभी के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़ित पिता सुबह पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंचा और घटना से अवगत कराते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने रविवार की शाम विशाल भार्गव, आलोक वर्मा, कुलदीप कुमार जायसवाल पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
घटना के वक्त बंद कर दी थी लाइटें
पीड़िता ने यह भी बताया है कि आरोपितों ने घटना के वक्त गांव में बिजली पोल पर लगी एलईडी लाइटों के स्विच बंद कर दिए थे। जिससे उस रास्ते पर अंधेरा हो गया था।
तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोतवाली प्रभारी बृजेश राय ने बताया तीनों आरोपितों को रविवार की रात उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं एएसपी (उत्तर) डाॅ राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसवां थाना क्षेत्र के एक गांंव में 15 अगस्त और 16 अगस्त की रात को एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांंच कराई गई है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.