विधायक देवमणि की डीएम, एसएसपी से मंत्रणा, मारपीट का वीडियो वायरल
अलीगढ़ : अलीगढ़ में गौड़ा थाने में विधायक व एसओ में हुई मारपीट और मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद अफसर सक्रिय हो गए हैं। डीजीपी के निर्देश पर आइजी ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही विधायक देवमणि भी अलीगढ़ पहुंच गए। विधायक ने डीएम, एसएसपी, सीडीओ आदि अफसरों के साथ गुप्त बैठक कर घटना की जानकारी की। बैठक मेें क्या बातचीत हुुुुई इस बात को अभी गोपनीय रखा जा रहा है। मीडिया केे सवालाेें काे विधायक देवमणि टालते रहे। अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को रिपोर्ट शासन को देनी है। इधर थाना गौंडा के एसओ का अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो भी वायरल हो गया है। इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी सुबह से अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
विधायक देवमणि ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से इस्तीफ़े की पेशकश
सुल्तानपुर जनपद की लम्भुआ सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी इगलास विधायक व गोंडा एसओ के बीच हुई मारपीट के प्रकरण में अलीगढ़ आए। उन्होंने कलक्ट्रेट में डीएम, एसएसपी व सीडीओ से वार्ता की। बैठक के बाद उन्होंने साफ किया कि वह अपने निजी फैसले पर यहां आए। सरकार या संगठन ने उनको यहां नहीं भेजा था। बैठक में डीएम व एसएसपी से हुई बातचीत को भी उन्होंने गोपनीय रखा है। इधर, चर्चा है कि इस सम्बंध में विधायक देवमणि ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से बात कर इस घटना को ले कर इस्तीफ़े की पेशकश भी की है। हालांकि देवमणि ने यहां इस बात का उल्लेख नहीं किया। चर्चा है कि उन्होंने कहा है हम प्रदेश के 403 विधायकों के पिटने का इंतज़ार नही कर सकते। हमे पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाना पड़ेगा अब उसकी चाहे जो कीमत चुकानी पड़े। हालांकि मीडिया के सामने उन्होंने कुछ नहीं बोला। वह अब सहयोगी व प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.