ICC Test Rankings में क्रिस वोक्स ने मारी छलांग, बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स फिसले
नई दिल्ली। ICC Test Rankings: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के परिणाम के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा ICC Test Rankings में बतौर ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने छलांग लगाई है। क्रिस वोक्स ने ही इंग्लैंड की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी।
क्रिस वोक्स ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदानों की छलांग मारी है, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। क्रिस वोक्स 9वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि एक पायदान की छलांग के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड 10वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर्स की आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टोक्स नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं। हालांकि, बल्लेबाजी के मामले में उनको काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना सके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने से पहले बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर कामय थे, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वे असफल रहे और इस तरह उनकी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। स्टोक्स चौथे स्थान से 7वें स्थान पर लुढ़क गए हैं, जबकि केन विलियमसन और डेविड वार्नर को इसका फायदा हुआ है। गेंदबाजी की टॉप 10 लिस्ट में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, क्योंकि किसी गेंदबाज ने खास प्रदर्शन नहीं किया है।
ICC World Test Championship की अंकतालिका की बात करें तो इस मैच के बाद इंग्लैंड की टीम के खाते में 40 अंक और जुड़ गए हैं। इंग्लैंड की टीम 266 अंकों के साथ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर कायम है, जबकि भारतीय टीम 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के 296 अंकों के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान की टीम 140 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.