महाराष्ट्र: फेसबुक पर लाइव होकर युवक ने किया सुसाइड, साथी दोस्त करते रहे फोन
महाराष्ट्र में पालघर जिले के जवाहर कस्बे में 22 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया और इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव भी किया। जवाहर पुलिस थाना निरीक्षक अप्पासाहेब लेंगरे ने बताया कि एक भोजनालय में काम करने वाला नवनाथ भांगे वाडा तालुक का निवासी था और अपने मालिक के घर में अपने अन्य सहकर्मियों के साथ रहता था।
थाना निरीक्षक ने बताया कि भांगे ने काम के बीच छोटे से ब्रेक के दौरान गुरुवार को खुद को कमरे में बंद कर लिया और फेसबुक पर कथित रूप से सीधे प्रसारण के दौरान पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके सहकर्मियों ने उससे ऐसा नहीं करने की अपील भी की। उसके साथी उसे फोन करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213