अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए भारत व चीन की यात्रा को लेकर जारी की नई एडवाइजरी
वाशिंगटन। कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रकोप पूरे विश्व में जारी है। इसी बीच अमेरिका ने भारत और चीन सहित विदेश जाने वाले अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारत को लेवल -4 श्रेणी में रखा गया है। यानी यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वहीं चीन को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। बता दें कि चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। पिछले सात महीने में संक्रमण से सात लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगभग दो करोड़ मामले सामने आ गए हैं।
विदेश विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि कोरोना के कारण भारत जाने वाले यात्रियों को सीमा बंद होने, हवाईअड्डे के बंद होने, यात्रा निषेध, घर पर रहने का आदेश, व्यापार बंद होने और भारत के भीतर अन्य आपातकालीन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें यह भी कहा गया कि कुछ देशों में स्वास्थ्य और सुरक्षा स्थिति में सुधार देखने को मिली है, तो कुछ देशों में स्थिति खराब हुई है। इस वजह से विदेश विभाग पहले की तहर हर देश को लेकर अलग से एडवाइजरी जारी कर रहा है। ताकि यात्रियों को यात्रा में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
विदेश विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि कोरोना के कारण भारत जाने वाले यात्रियों को सीमा बंद होने, हवाईअड्डे के बंद होने, यात्रा निषेध, घर पर रहने का आदेश, व्यापार बंद होने और भारत के भीतर अन्य आपातकालीन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें यह भी कहा गया कि कुछ देशों में स्वास्थ्य और सुरक्षा स्थिति में सुधार देखने को मिली है, तो कुछ देशों में स्थिति खराब हुई है। इस वजह से विदेश विभाग पहले की तहर हर देश को लेकर अलग से एडवाइजरी जारी कर रहा है। इस बीच, अमेरिकी नागरिकों को यूरोपीय संघ में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं ब्रिटेन में प्रवेश करने पर अमेरिकी यात्रियों को क्वारंटाइन होना होगा। गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक एक लाख 60 हजार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 लाख मामले सामने आ गए हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213