इंदौर में कोरोना का फूटा बम, 157 मरीजों के साथ आंकड़ा 8 हजार से पार
इंदौर: इंदौर में बुधवार को कोरोना का बड़ा धमाका हुआ। देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 157 नए पॉजिटिव व 9 रिपीट पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8 हजार से पार हो गया। इंदौर में कुल 8014 पॉजिटिव हो चुके हैं। इसी तरह तीन नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 325 हो गई है। वहीं अच्छी खबर यह है कि 45 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर कुल 5729 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि 2060 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 157 पॉजिटिव और 1882 निगेटिव मिले। प्रभारी सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 2164 लिए गए सैंपल की जांच होना अभी बाकी है। शहर में अभी तक कुल एक लाख 47 हजार 573 की कोरोना जांच हो चुकी है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213