रिया के वीडियो पर सुशांत की दोस्त का कमेंट- उसने किसी के टच में नहीं रहने दिया’
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद केस की जांच का एंगल पूरी तरह बदल गया है। एक्ट्रेस पर आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के हेर-फेर समेत कई आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से लोग रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बातें करने लगे हैं। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता की ओर से आरोप लगाने के बाद अब एक्टर के कई दोस्त भी रिया के खिलाफ बोलने लगे हैं।
रिया पर आरोप लगने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो व्हाइट सूट में नज़र आई थीं। साथ ही इस वीडियो में एक्ट्रेस ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि सत्य की जीत होगी। इन आरोपों के बाद पहली बार रिया ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस वीडियो पर सुशांत की दोस्त क्रिस्सन बैरेटो ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस पर एक्टर को किसी ना मिलने देने, नंबर चेंज हो जाने की बात की थी।
क्रिस्सन बैरेटो ने अपने कमेंट में लिखा है- ‘जबसे उन्होंने इस महिला से डेटिंग करना शुरू किया था, उन्हें हम सबके टच में नहीं रहने दिया गया। उनके सारे दोस्त… उनके नंबर बदल दिए गए और हम सबको ये पता है। हम सब ने उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन नहीं पहुंच सके। उनके पिता का स्टेटमेंट है कि इसने उन्हें परिवार से भी बात नहीं करने दी। रिया चक्रवर्ती सच सामने आएगा, हम इस बात का ध्यान रखेंगे। सत्यमेव जयते तुम्हारे लिए भी।’
इतना ही नहीं, क्रिस्सन ने एक और कमेंट में खुद के मरने का भी खतरा बताया। क्रिस्सन ने लिखा- ‘मैं यहां यह बात रख रही हूं कि हो सकता है कि ये लोग मेरे साथ कुछ करने की कोशिश करें, सुना है यह काला जादू वगैरह करती है। मैं खुद को कभी नहीं मारूंगी। यह मेरा ऑफिशल स्टेटमेंट है, हो सकता है जैसे इन लोगों ने सुशांत को मारा, ये मुझे भी मार दें।’
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213