बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करना कांग्रेस को पड़ा महंगा, पूर्व मंत्री समेत 2 सौ कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
इंदौर: कोरोना संकट काल में राजनीति का दौर चरम पर है। इसका ताजा नमूना आज इंदौर के परदेशीपुरा में देखने को मिला। व्यापारियों, पथ संचालक, सिटी बस चालकों की समस्या सहित सरकार और प्रशासन के दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने इंदौर में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कोरोना काल मे समस्याओं के नाम पर कांग्रेस ने ना सिर्फ सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी कर ली। बल्कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सरकार को खुली चुनौती देते हुए पैदल मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला तक फूंक डाला। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
दरअसल इंदौर में कोविड-19 महामारी की सियासत में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल बुरे दौर में भी सियासत चमकाने में जुटे हैं। लेकिन इस दौरान कांग्रेस को प्रदेश सरकार का विरोध करना महंगा पड़ गया और इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने के साथ ही मुख्य आयोजक चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया सहित बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर कांग्रेस के करीब 200 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की धारा 188 के तहत परदेशीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंदौर एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि धारा 188 के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मार्ग बाधित करने के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213