दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बच्ची का सिर धड़ से हुआ अलग
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर के पास पन्ना रोड में आज दोपहर हुए एक भयानक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जखीरा टेक चंद्रनगर के पास दोपहर करीब 1 बजे पन्ना की तरफ जा रही स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बच्ची का सर धड़ से अलग हो गया।
चंद्रनगर में पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना में एक स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पता चला है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पन्ना की तरफ जा रही थी जबकि पन्ना की ओर से आने वाली तीन मोटरसाइकिल स्कॉर्पियो में सामने से आकर टकरा गए और भयानक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्ची का सर भी उसके धड से अलग हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच रही है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213