गृह मंत्री अमित शाह से दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उन्हें राज्य की ‘चिंताजनक’ स्थिति से अवगत कराएंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि वे अनुच्छेद -159 के तहत (मेरी ड्यूटी का हिस्सा) गृह मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने इस दौरान, ‘मैं संविधान की रक्षा करूंगा।’, ‘लोगों की सेवा और भलाई के लिए खुद को समर्पित करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए प्रतिबद्धता से साथ सेवा की प्रतिज्ञा लेता हूं।
राज्यपाल ने आगे कहा कि आज दोपहर में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ पश्चिम बंगाल की चिंताजनक स्थिति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन राज्य और मामलों की स्थिति भी होगी। पश्चिम बंगाल के लोगों का कल्याण मेरे दिमाग में हमेशा सबसे ऊपर है। मेरे सभी कार्य पश्चिम बंगाल के लोगों के संकट को कम करने के लिए प्रेरित हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता जाहिर की। बता दें कि यह बैठक राज्य में कई नीतिगत मामलों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की खींचतान के बीच आती है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.