दिल्ली-NCR में सावन आया झूम के, झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव
नई दिल्ली: लंबे समय से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर आ ही गई। रविवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज बदला हुआ है और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है, तो वहीं सड़कों-गलियों में जलभराव की भी खबरें आ रही हैं। दिल्ली के साथ नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हुई है। दिल्ली में रेल भवन और तीन मूर्ति के पास तेज बारिश हुई है। कुछ इलाकों में जलभराव की खबरें भी आईं।
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव
मध्य दिल्ली में तेज बारिश के दौरान सदर बाजार में जलभराव हो गया। पानी इस कदर भर गया कि यहां पर पैदल चलना भी दुश्वार है। वहीं, बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम में भी सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासतौर से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ रही है।
हरियाणा के नारनौल (Narnaul) और फरीदाबाद (Faridabad) में बूंदाबांदी और हवा चलने से रविवार सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है। इससे लोगों को कई दिनों की उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू होने के साथ ही #DelhiRain टॉप ट्रेंड में आ गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के चलते अंधेरा छा गया। आसमान में काले और घने बादलों के बीच झमाझम बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल अब भी छाए हुए हैं, दिन में भी बारिश होने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में 22 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है। 20 जुलाई को भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
वहीं, स्काईमेट के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मानसून रेखा दिल्ली के करीब पहुंच रही है। जिसकी वजह से रविवार से लेकर मंगलवार तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और लोग बारिश को तरसते रहे। मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि शनिवार को हल्की बारिश होगी, लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 89 फीसद दर्ज हुआ। साथ ही दिल्ली में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।
हवा में प्रदूषण नियंत्रण में हैकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 92 दर्ज हुआ। यह संतोषजनक श्रेणी में रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिल्ली में अभी प्रदूषण का स्तर ठीक दर्ज हो रहा है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.