किले से गिरकर युवती की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ग्वालियर: ग्वालियर के ऐतिहासिक किले से गिरकर एक और किशोरी की मौत हो गई। यह लड़की सुबह घर से दवाई लेने के बहाने घर के पड़ोस में रहने दूसरी लड़की के साथ निकली थी। बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की किले से गिर पड़ी। परिजनों ने लड़की की हत्या का आरोप लगाया है। ग्वालियर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार से जानें पूरा मामला
दरअसल 16 साल की लड़की महिमा कुशवाहा अपने पड़ोस में रहने वाली एक दूसरी लड़की के साथ घर से निकली थी। परिजनों के मुताबिक महिमा ने घर पर बताया था कि वह दवाई लेने अपनी सहेली के साथ जा रही है। लड़की काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंची। बाद में पुलिस के द्वारा घरवालों को जानकारी मिली कि महिमा ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली है। लड़की को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच करना भी शुरू कर दिया है। वहीं लड़की के घरवालों ने पड़ोस में रहने वाले हेमंत राकेश और मनीष पर महिमा से झगड़ा करने के बाद उसे किले से फेंकने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि ऐतिहासिक किले पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। करीब एक हजार फुट उंचे किले से गिरकर मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.