विशाखापत्तनमः फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद
विशाखापत्तनमः आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में आग लगने की खबर सामने आई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आग जेएन फार्मा सिटी में एक फार्मा कंपनी में लगी है। घटनास्थल पर दमकलकर्मी इसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सामने आई घटना की पहली तस्वीरों में आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
बता दें मई में विशाखापट्टनम में एलजी की एक फैक्ट्री में केमिकल के रिसाव की खबर सामने आई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.