सावधान! इंदौर में बिना नंबर प्लेट वाहन लेकर घूमना पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई
इंदौर: इंदौर शहर में लगातार बढ़ रही अपराध की वारदातों को देखते हुए यातायात विभाग भी एक्टिव हो गया है। शहर में घूमने वाले संदिग्ध वाहनों को यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई कर पकड़ा जा रहा है। इसके तहत शहर में सुबह से ही विभिन्न चौराहों पर संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
दरअसल, शहर में बीते कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सी आपराधिक वारदातों देखने को मिली। इसे रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा संदिग्ध वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना नंबर के वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, शहर के विभिन्न चौराहों पर विशेष अभियान के तहत आज कार्रवाई की गई है, जिसमें संदिग्ध वाहन चालकों को पकड़ा गया है। मुख्य तौर पर बिना नंबर के वाहन चालकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। विशेष अभियान के तहत आज डेढ़ सौ से अधिक दोपहिया वाहन और 10 से अधिक चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213